नवभारत न्यूज बालाघाट
बालाघाट जिले के थाना लांजी अन्तर्गत देवलगांव बाघ नदी मे फंसे दो लोगों (1.विनय कुमार पिता स्व. सुरेंद्र पांडे उम्र 47 साल ग्राम भैंसा थाना कस्बा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश 2.लक्ष्मण पिता चरण लिल्हारे उम्र 45 साल निवासी ग्राम चिचोली थाना बहेला जिला बालाघाट)को स्थानीय तैराक एवम् NDRF दल की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस, NDRF द्वारा संयुक्त रूप से बचाव एवं राहत कार्य निरंतर किया जा रहा है |
अतिवृष्टि एवं बैनगंगा नदी में जल भराव को देखते हुए ज़िले के समस्त अधिकारी निरंतर परिस्थितियों पर नज़र बनाए रखे हुए हैं l