नवभारत
बागली।मॉडल स्कूल बागली में राष्ट्रीय कृषि मुक्ति दिवस के शुभारंभ अवसर पर विधायक मुरली भंवरा ने स्वयं एलबेंडाजॉल गोली खाकर स्वास्थ्य मिशन के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के तहत उन्होंने स्वयं अपने हाथों से अध्यनरत बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर बच्चों को इसके विषय में जानकारी विधि इस दौरान बागली विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 1 लाख19 हजार से अधिक बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बागली विकास खंड में यह दवाई देने का लक्ष्य रखा गया है । 1 वर्ष 19 19 वर्ष आयु वाले बच्चों को यह दवाई देना निर्धारित किया गया है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन के निर्देश अनुसार विकासखंड में संचालित 595 स्कूल एंव 420 आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से एलबेंडाजॉल की गोली खिलायी जावेगी । कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जो बच्चें 10 सिंतबर 2024 को छूट जायेंगे उन बच्चो को 13 सिंतबर 2024 को मॉप-अप दिवस का आयोजन कर शत-प्रतिशत बच्चों को गाली खिलायी जावेगी । इस स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी का सहयोग अति आवश्यक है विशेष कर माता-पिता अपने बच्चों को यह गोली आवश्यक खिलाए किसी कारणवश बच्चे स्कूल संस्था में नहीं जाते हैं तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर इस गोली को खिलाने की व्यवस्था करें ।
*महिलाओं की भी रहेगी भागीदारी*
स्वास्थ्य संबंधी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम अंतर्गत 20 वर्ष से 49 वर्षीय वह महिलाऐं जो गर्भवती नही है ।उनको भी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से एलबेंडाजॉल की गोली खिलायी जावेगी ।
*समय-समय पर स्वास्थ्य का ध्यान रखना और योग व्यायाम करना जरूरी है।*
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक मुरली भंवरा द्वारा अपने स्वास्थ्यवर्धक उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी छात्र एवं छात्राएं पढाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे , शासन द्वारा जो कृमि मुक्ति का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत सभी बच्चों को एलबेंडॉ जॉल की गोली खाना आवश्यक है। क्योंकि गोली का सेवन करने से बच्चों को कृमि से मुक्ति मिलेगी व शारीरिक एवं बौद्विक विकास होगा । तथा अपने शारीरिक हिसाब से योग एवं व्यायाम भी करते रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक माननीय मुरली भंवरा जी द्वारा की गयी
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बागली मुकेश दांगी , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एन पी सीगं, मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुभाष पंचोली एवं संस्था का पूरा स्टॉफ एव विघार्थी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन खण्ड विस्तार प्रशिक्षक आर एस चौहान ने किया विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रतनसिंह जामले ने आभार व्यक्त किया ।