एनसीईआरटी किताबों का ही उपयोग करेंगे विद्यालय

निजी विद्यालयों में पुस्तकों के उपयोग का निर्देश जारी
जबलपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी निजी विश्वविद्यालय में एनसीईआरटी  की किताबें का उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों को भी निर्देश दे दिए। आदेश के मुताबिक  कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए सीबीएसई द्वारा स्कूलों को सख्त सलाह दी गई है कि स्कूलों में केवल एनसीईआरटी और एससीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को ही लागू किया जाये। इसके साथ ही कक्षा 9 वीं से लेकर कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई ने एनसीईआरटी की पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल करना अनिवार्य कर दिया है, यदि एनसीईआरटी की पुस्तक उपलब्ध नहीं हैं तो उसे वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल को आदेशित किया है कि स्कूल अपनी वेबसाइट पर सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित पुस्तकों की एक सूची अनिवार्य रुप से अपलोड कराएं। सूची के साथ प्रबंधक और प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत हस्ताक्षरित लिखित घोषणापत्र भी अपलोड करना होगा।
आपत्तिजनक सामग्री वाली किताब के उपयोग वाले स्कूलों पर होगी कार्यवाही
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह भी आदेश दिया है कि यदि किसी स्कूल में आपत्तिजनक सामग्री वाली किताब का उपयोग किया जाना पाया जाएगा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होगी और सीबीएसई द्वारा स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भविष्य में भी अगर अन्य पुस्तकों का उपयोग करना पाया गया तो स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध मान्यता निरस्त करने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अन्य प्रकाशन की पुस्तक 25त्न से अधिक रेट पर नहीं
यदि विशेष परिस्तिथि में एनसीईआरटी के स्थान पर अन्य निजी प्रकाशक की पुस्तक का उपयोग करना पड़े तो उस पुस्तक के रेट की तुलना एनसीईआरटी पुस्तक का रेट 25त्न से अधिक नहीं होगा। यदि एनसीईआरटी पुस्तक की कीमत 100 रुपये है तो निजी प्रकाशक की चयनित पुस्तक की कीमत अधिकतम 125 रुपये तक हो सकती है। निर्धारित पुस्तकों की सूची का वेबसाइट पर प्रदर्शन होने के बाद उसमे किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
2025 में भी लगेगा पुस्तक मेला
स्कूल द्वारा प्रदर्शित पुस्तक सूची के आधार पर प्रशासन द्वारा माह फऱवरी-मार्च 2025 में उक्त पुस्तक प्रतिस्पर्धी दर पर उपलब्ध कराने के लिए पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा। सभी स्कूल पुस्तकों की सूची के साथ यह सूचना अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे कि उक्त पुस्तक माह फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित पुस्तक मेले में प्रतिस्पर्धी दर पर क्रय की जा सकती हैं।

Next Post

कांग्रेस ने बदली है मोदी की मनोदशा: राहुल

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन डीसी, 10 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह जिस आक्रामकता के साथ पहले कांग्रेस को घेरते थे उनकी इस सोच पर कांग्रेस ने लगाम […]

You May Like