आईसीयू में बंद पड़े एसी, मरीज परेशान

देर रात तीन घंटे विक्टोरिया में धरने पर बैठे कांग्रेसी
   
जबलपुर: विक्टोरिया अस्पताल में बढ़ती अनियमितताओं के चलते वातानुकूलित आईसीयू में भर्ती मरीज गर्मी में उबलने को मजबूर हैं। अस्पताल प्रशासन की खस्ताहाल व्यवस्थाओं के चलते मरीज के परिजन, घरों से टेबल फैन लाकर अपने मरीज को हवा देने का प्रयास कर रहे हैं ,चिंता का विषय यह है कि आईसीयू में बंद पड़े, एसी से मरीजों को लगातार परेशानियां हो रही है, विक्टोरिया प्रशासन लगभग 6 माह से बंद पड़़े हैं। रात्रि 11 से 1 बजे तक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा और उनकी टीम लगभग 3 घंटे तक धरने पर बैठी रही।

इस दौरान कांग्रेस ने  कलेक्टर को ज्ञापन में चेताया गया कि अगर जिला प्रशासन ने 48 घंटे में अपने हाथ में लेकर अस्पताल में बंद पड़े एसी का काम नहीं कराया, तो जबलपुर कांग्रेस आईसीयू के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी। ज्ञापन के दौरान अतुल बाजपेई, संतोष पंडा, अनुराग गढ़वाल, वकील अंसारी, तरुण रोहितास, बंटी गुप्ता, प्रवेंद्र चौहान, चमन पासी, पी पी पटेल, सुरेंद्र तिवारी, पूजा सिंह, सुरेंद्र यादव, रितेश नोटनानी, लखन श्रीवास्तव, असलम खान, मुख्तार अली, उमेश पटेल, विष्णु विनोदिया आदि समस्त कांग्रेस जन शामिल थे।

Next Post

प्रिंसिपल पर लगे गंभीर आरोप

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिक्षिका, छात्र-छात्रोंं के साथ कांग्रेस ने दिया धरना     जबलपुर: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी में प्रिंसिपल के द्वारा एक अतिथि शिक्षका को अवैध संबंध बनाने के लिए मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है और […]

You May Like