बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

महू: किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले महू गांव में स्थित बजरंग मोहल्ले में सोमवार शाम 6 बजे करीब एक मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौके पर मौत हो गई.
बिजली गिरते ही पूरे क्षेत्र में तेज धमाके की आवाज आई तभी लोगों को लगा कि कहीं पर गैस टंकी फटी है. घर की छत पर जब परिजनों जाकर देखा तो बच्चों के चितड़े उड़ गए थे. डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया सोमवार शाम 6 बजे करीब बजरंग मोहल्ले में सार्थक 15 और अंकित 16 साल छत पर घूम रहे इसी दौरान पानी भी गिर रहा था तभी अचानक आकाशीय बिजली इन बच्चों पर गिर गई घटना में मौके पर दोनों बच्चों की मौत हो गई हो गई. दोनों बच्चों के शव को सिविल अस्पताल लाया गया है यहां पर इनका पीएम करवाया जा रहा है.

पहले लगा गैस की टंकी में ब्लास्ट हुआ
रहवासियों के अनुसार इतनी तेज आवाज आई की लगा गैस की टंकी में ब्लास्ट हुआ है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ इखट्टा हो गई.

छत से कपड़े में लपेटकर लाना पड़े शव
घटना के बाद दोनो बच्चों के शव छत पर पढ़े हुए थे. मौके पर पहुंचीं पुलिस और लोगो की मदद से कपड़े में लपेटकर कर दोनो के शव को नीचे लाया गया और 108 से सिविल अस्पताल लेकर आए.

दोनों छत के कोने में खड़े थे
दोनो बच्चे छत के कोने पर खड़े थे तभी बिजली गिर गई. जिसमे सार्थक पिता संतोष गिरवाल 15 अंकित पिता पुष्पराज पांडे 18 की मौत हुई है. सार्थक मकान मालिक है वही अंकित किरायेदार था

Next Post

बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज की व्यवस्था पूरे जिले में होगी लागू

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिकारियों को निरीक्षण का प्रतिवेदन ऑनलाइन करना होगा दर्ज हर सप्ताह होगी मॉनिटरिंग, कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न इंदौर: जिले में अब हर विभागों में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था होगी. बायोमेट्रिक मशीन […]

You May Like