भोपाल, 09 सितंबर (वार्ता) रेलवे के टिकट चेकिंग विभाग ने मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम स्टेशन पर अवैध तरीकों का उपयोग कर यात्रा करने वाले लोगों से 84 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूला है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे के टिकट चेकिंग विभाग ने आज नर्मदापुरम स्टेशन पर किलाबंदी टिकट अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 10 गाड़ियों के यात्रियों के टिकटों की जांच की। जांच में बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के 196 मामले पकड़ में आए, जिससे रेलवे को 84 हजार 645 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वाले 82 यात्री पकड़े गए, जिनसे 42 हजार 110 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 97 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 40 हजार 185 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 05 यात्रियों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। जबकि स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 12 यात्री से 1350 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी नहीं करने की समझाईश भी दी गई।