नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) एकीकृत ऊर्जा कंपनी अवादा समूह ने इंटरनेशनल सोलर फेस्टिवल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की और अपने विविध पोर्टफोलियो, सौर ऊर्जा उत्पादन, ग्रीन हाइड्रोजन और स्थायी ऊर्जा समाधानों का प्रदर्शन किया।
इंटरनेशनल सोलर अलायन्स (आईएसए) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उज्ज्वल भविष्य के लिए सौर ऊर्जा की भूमिका और सोलर एनर्जी की और प्रगति कैसे हो इस पर चर्चा की गयी। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह प्रदर्शनी अवादा ग्रुप की अपने सभी वर्टिकल्स में अत्याधुनिक तकनीक एवं नवीन अनुसंधानों द्वारा ग्रीन एनर्जी का ज़्यादा से ज़्यादा उत्पादन एवं वितरण करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अवादा ग्रुप के स्टॉल ने सरकार और उद्योग के प्रतिनिधियों दोनों का ध्यान आकर्षित किया। सभी ने अवादा जैसी कंपनी के ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। इसमें दुनिया भर से नीति निर्माता, प्रमुख उद्योगपति, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ, वक्ता और ग्रीन एनर्जी एवं रिन्यूएबल एनर्जी के बारे में अधिक जानने को उत्सुक एंटरप्रेन्योर ने हिस्सा लिया। अवादा ग्रुप के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने भारत की हरित ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती भूमिका और उद्योगों के डीकार्बोनाइजेशन में सौर ऊर्जा के महत्व पर अपने विचार रखे और बताया कि कैसे भारत का रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र, वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की समस्या का समाधान कर सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय सौर महोत्सव में महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे ग्रीन एनर्जी के लिए नीतियाँ तय करने, सौर प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और जलवायु संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। नवीकरणीय ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, कार्बन फुटप्रिंट को कम करना और वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा की क्षमता का उपयोग करना शामिल था।