इंदौर, 08 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां इंदौर के विकास कार्यों की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव ने यहां ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में आयाेजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।