उज्जैन: शिप्रा नदी में डूबे युवक की तीन दिन से तलाश जारी थी। शनिवार सुबह उसका शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और दो दोस्तों के साथ नहाने गया था। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले शाम को त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। जिसकी तलाश में होमगार्ड की टीम से तलाश शुरू कराई गई थी। शिप्रा में पानी अधिक होने से युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था।
डूबे युवक के दोस्त अरुण और मोहीन ने बताया था कि डूबने वाला अरमान पिता मेडिगल 18 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। तीनों परिवार के साथ इंदौर रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और शहर में फेरी लगाकर सोफा सेट के कर बेचते हैं। तीन दिन पहले फेरी लगाकर लौटे थे और नहाने के लिए शिप्रा नदी पर गए थे। पुलिस के अनुसार 3 दिन बाद सुबह अरमान का शव शिप्रा नदी से मिल गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों से उसकी पहचान कराई गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार उज्जैन में ही किया है।