देपालपुर: नगर के बेटमा रोड पर बीती देर रात चोरों ने एक बैंक सहित तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. श्रीराम स्टोन के मालिक सुभाष ठाकुर ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. नकाबपोश बदमाशों ने उनकी दुकान के साथ ही पास में स्थित आईडीएफसी बैंक और पंप के साइट की दो दुकानों को भी निशाना बनाया.
एक दुकान मिर्च मसाले की है जबकि दूसरी एक कैफे है. श्रीराम स्टोन से बदमाश करीब 40 हजार की नकदी चुरा कर ले गए हैं. बैंक से कितना माल चोरी हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना से ग्रामीण अंचल में आक्रोश है और पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है