रेलवे स्टेशन के बदले छोर, हालात वही

प्लेटफार्म क्रमांक 1 के जैसे 6 से भी गायब है सुरक्षा

जबलपुर: नगर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 भी प्लेटफार्म क्रमांक 1 के जैसी समस्या का शिकार हो रहा है। इस प्लेटफार्म में  दाखिल होने के लिए तीन गेट  मौजूद है। इसमें से मुख्य गेट को अगर छोड़ दिया जाए तो इसके अलावा अन्य दो प्रवेश और निकासी द्वारों पर ना तो आरपीएफ मौजूद रहती है और ना ही मेटल डिटेक्टिंग मशीन, समान स्कैनिंग की मशीन जैसे अन्य सुरक्षा के उपकरण मौजूद रहते है। जिसकी जैसी मर्जी रहती है वह उस द्वार से बाहर निकल रहा है।

नहीं होती टिकट चेकिंग
रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के अलावा जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर असामाजिक तत्वों की भी मौजूदगी बनी रहती है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इनसे प्लेटफार्म टिकट की जांच नहीं की जाती है। जिसका फायदा उठाकर यह असामाजिक तत्व दिन भर रेलवे स्टेशनो पर इधर-उधर घूमते रहते हैं। रेलवे स्टेशनो पर यात्रियों को छोड़ने वह लेने आने वाले लोगो की भी कोई जांच नहीं होती है। जिसके चलते वह सीधे  प्लेटफाॅर्म पर पहुंच रहे है।
ऑटो, रिक्शा चालक बेफिक्र
छह नंबर प्लेटफाॅर्म पर बेरोकटोक ऑटो एवं रिक्शा चालक सीधा प्लेटफार्म तक पहुंच रहे हैं और यात्रा से आए लोगो पर जोर अजमाते है। यह ऑटो और रिक्शा चालक बेफिक्र होकर स्टेशन परिसर में इसलिए घूमते हैं क्योंकि यहां न तो आरपीएफ होती है और न ही कोई अन्य जांच के लिए मौजूद रहता है। इतना ही नहीं प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 से भी यात्री 6 नंबर प्लेटफाॅर्म से उतर कर बाहर निकल जाते है।। इनकी भी  जांच की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

इनका कहना है
रिमॉडलिंग के चलते रेलवे स्टेशन पूरे नए स्वरूप में डेवेलप किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्थाएं आधुनिक होगी। प्लेटफार्म क्रमांक 6 की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी।
डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, पश्चिम मध्य रेल

Next Post

ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी , टीएमसी सांसद ने किया इस्तीफा

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दार्जिलिंग 8 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है और ममता बनर्जी पर गंभीर […]

You May Like