ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी , टीएमसी सांसद ने किया इस्तीफा

दार्जिलिंग 8 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोपों का सिलसिला जारी है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है और ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जवाहर सरकार ने बताया है कि टीएमसी नेतृत्व ने आरजी कर रेप और हत्या मामले को कवर करने की कोशिश की, दोषियों को पदोन्नति दी और संरक्षण दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि टीएमसी में भ्रष्टाचार की गहराई है और नेतृत्व जमीनी हकीकत से कटा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्टा ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन की मदद से झूठ, छल और अत्याचार किया है। उन्होंने ममता बनर्जी से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है, कहा है कि उन्होंने नैतिक अधिकार खो दिया है और पश्चिम बंगाल को बेहतर नेतृत्व की जरूरत है।

इस मामले में टीएमसी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Next Post

बालक की मौत से भडक़ा आक्रोश, चक्काजाम

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फव्वारे में करंट लगने से हुई थी मौत     जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत मेडिकल चौक के पास शुक्रवार को फव्वारे में करंट लगने से एक बालक की मौत हो गई थी। जिसको लेकर शनिवार को आक्रोश भडक़ […]

You May Like