नाबालिगों को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ
भोपाल, 7 सिंतबर. बागसेवनिया स्थित राजाभोज तिराहे पर शुक्रवार देर रात आधा दर्जन नाबालिग लड़कों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हत्या करने वाले नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार मूलत: डिंडौरी निवासी गजेंद्र यादव (26) यहां अरविंद विहार कालोनी में रहता था और प्रायवेट काम करता था. उसके साथ रहने वाला मामा राज यादव (24) भी प्रायवेट काम करता है. शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मामा-भांजे घर का सामान खरीदने के लिए राजाभोज तिराहे पर पहुंचे थे. मामा दुकान पर सामान खरीद रहा था, जबकि भांजा गजेंद्र वहीं शर्मा आप्टिकल के पास पटिए पर बैठा हुआ था. इसी बीच करीब आधा दर्जन नाबालिग लड़के वहां पहुंचे पहुंचे. यह सभी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के बाद तिराहे पर पहुंचे थे. पटिये पर बैठ गजेंद्र के साथ किसी बात को लेकर एक लड़के की कहासुनी हो गई तो लड़के गाली देने लगे. गजेंद्र ने उन्हें गाली देने से मना किया तो लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. गजेंद्र की पेट, नाक, होंठ और पसली के पास चाकू लगा, जिससे वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम भांजे की चीख सुनकर मामा राज यादव मौके पर पहुंचा और उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले गया. शनिवार तड़के गजेंद्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हिरासत में चल रही पूछताछ पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है. यह सभी 14 से 15 साल के और स्कूली छात्र बताए गए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. नाबालिगों का कहना है कि मामूली विवाद के बाद उन्होंने चाकू मार दिया था. वारदात में और कितने लड़के शामिल थे, इसका पता लगाने के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाले जा रहे हैं.