नवभारत
बागली। शनिवार को सभी दूर गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत हुई प्रथम दिन मंदिरों सहित सनातन हिंदू परिवारों में गणेश जी की प्रतिमा लाकर मुहूर्त समय में पूजा पाठ के साथ स्थापित की गई। इसी उत्सव में शामिल भोमिया जी हनुमान मंदिर में भी गणेश चतुर्थी अवसर पर हनुमान जी महाराज का भगवान गणेश स्वरूप श्रृंगार किया गया। इस दौरान श्रद्धालु प्रेम नारायण दांगी हरि नारायण दांगी हेमंत भोला प्रवीण शिक्षक जुगल अभिषेक रवि प्रभात आदि उपस्थित रहे मंदिर के पुजारी विद्याधर वैष्णव ने बताया कि पंडित अंतिम उपाध्याय की उपस्थिति में 11 बटुक ब्राह्मणों ने यहां पर अभिषेक करते हुए हनुमान जी महाराज का मनमोहक गणेश स्वरूप श्रृंगार किया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुबह से श्रद्धालु देव दर्शन करने आते रहे।
You May Like
-
3 months ago
पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी पकड़ा