निगम की उम्मीदों पर फिरा पानी

जलकर राशि में 50 करोड़ भी नहीं आएं

इंदौर: नगर निगम की जलकर को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को जनता ने गंभीरता से नहीं लिया. निगम की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है. अब निगम का राजस्व विभाग सख्ती से वसूली का प्लान बनाएगा.महापौर पुष्यमित्र भार्गव और राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने शहर में जलकर की बकाया राशि को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम चलाई थी. उक्त स्कीम में बकायादारों को कुल राशि में एक मुश्त 50 प्रतिशत राशि जमा कर, बाकी 50 प्रतिशत राशि माफ की छूट दी गई थी. निगम के राजस्व विभाग ने पिछली 5 अगस्त से शुरू योजना में 25 अगस्त तक का समय दिया था. छुट्टियां ज्यादा आने पर जलकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को दस दिन और आगे बढ़ाया. इसके बावजूद बकायादारों ने योजना का लाभ लेने में रुचि नहीं दिखाई. नगर निगम को जलकर बकाया के 560 करोड़ रुपए में से करीब 48 करोड़ रुपए ही मिले है. नगर निगम का वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से 150 करोड़ राजस्व आय होने की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई.

जनता से सख्त होगी
नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने कहा है कि अब जनता के साथ सख्ती होगी. नल कनेक्शन काटेंगे और पूरी राशि वसूलेंगे। कोर्ट के माध्यम से जब्ती और कुर्की की जाएगी। आज तक एक महीने में निगम को करीब 48 करोड रूपए राजस्व मिला है। आज आखरी दिन 1 करोड़ 75 लाख रुपए लोगो ने जमा कर योजना का लाभ लिया है।

अब अगला कदम क्या होगा?
नगर निगम की 50 प्रतिशत छूट का लाभ नहीं लेने वाले बकायादारों के खाते में कल से पूरी राशि नजर आएगी. नगर निगम का राजस्व अमला अब घर घर जाकर पूरी राशि वसूलेगा। राशि नही देने पर कनेक्शन काटने से लेकर कुर्की की कारवाई करेगा.

Next Post

निगम ने शासकीय भूमि से अवैध निर्माण हटाया

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: नगर निगम द्वारा शुक्रवार को वार्ड 18 से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया. यहां एक हजार स्कवेयर फीट पर कमरा और किचन बना लिया गया था. उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि श्री शिवम वर्मा […]

You May Like