जबलपुर: पाटन थानांतर्गत पाटन बाईपास के पीछे भारत पैट्रोल पंप के बाजू में एक निर्माणाधीन ढाबे में दोपहर ढाई बजे जब मजदूर खुदाई कार्य में व्यस्त थे तभी एक मजदूर की नजर वहां फन फैलाकर बैठे कोबरा नाग पर पड़ी तो वहां हडक़ंप मच गया।
ढाबे के मालिक विनीत केवट ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को फोन किया श्री दुबे ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकडक़र जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा नाग है। जिसकी लंबाई साढ़े पांच फीट की है और यह फुल साइज है। यद्यपि किसी ने सर्प से छेड़छाड़ नहीं की इसीलिए सर्प ने किसी को नुकसान नहीं पहुचाया।