महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को पुरूष टीम के बराबर वेतन देने का फैसला सराहनीय बताया
जबलपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के बाद देश मेंं महिला समानता की आवाज मजबूत हुई है। अब महिला और पुरूष खिलाडिय़ों में समांतर भाव देखने को मिलने लगा है। देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट से समानता प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को पुरूष टीम के बराबर वेतन देने का फैसला सराहनीय है। उम्मीद है कि जल्द ही अन्य खेलों में भी ऐसा देखने को मिलेगा। ये बातें देश की खेल और युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहीं।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और क्रिकेट प्रशासकों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों में भी इसी तरह समानता आएगी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का शुक्रवार सुबह 4.10 बजे भोपाल से नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। खेल और युवक कल्याण मंत्री सुबह 10 बजे जबलपुर से कार द्वारा कटनी प्रस्थान कर कटनी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे वापस जबलपुर पहुंची।