काठमांडू,06 सितंबर (वार्ता/ शिन्हुआ) नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने शुक्रवार को देश के इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को लोकप्रिय लघु-वीडियो ऐप पर कैबिनेट के फैसले के अनुरूप ‘टिक टॉक’ से प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया।
निर्देश में कहा गया] “ प्राधिकरण सभी संबंधित इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को अगले आदेश तक ‘टिक टॉक’ पर लगे प्रतिबंध हटाने का निर्देश देता है।”
बाईस अगस्त को नेपाल के मंत्रिमंडल ने ‘टिक टॉक पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया, जो पिछले साल नवंबर में लगाया गया था।
नेपाल के इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ के अध्यक्ष सुधीर परजुली ने मीडिया बताया, “ हमने नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण से निर्देश प्राप्त करने के तुरंत बाद प्रतिबंध हटा दिया।”