भोपाल, 6 सितंबर. बागसेवनिया इलाके में रास्ता भटके 2 मासूम बच्चों को डायल 100 पर तैनात स्टाफ ने मां से मिलवा दिया. दोनों बच्चे घर के सामने खेलते समय भटकते हुए एम्स अस्पताल के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंच गए थे. परिजनों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर समझाईश दी गई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 को सूचना मिली कि एम्स अस्पताल के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो मासूम बच्चे मिले हैं, जो अपने घर का रास्ता नहीं बता पा रहे हैं. सूचना मिलते ही बागसेवनिया इलाके में तैनात एफआरवी को तत्काल ही मौके पर भेजा गया. एफआरवी पर तैनात एएसआई दुलीचंद सिंगाड़े, प्रधान आरक्षक जगदीश संजोदिया और पायलेट अमित कटारे मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उनके परिजनों की तलाश शुरू की. आसपास पूछताछ करने पर अमराई परिसर में रहने वाले बच्चों के परिजनों का पता चला तो पुलिस वहां पहुंची. पहचान करने के बाद दोनों बच्चों को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया. मां ने पुलिस को बताया कि 4 और 2 साल के दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी रास्ता भटक दूसरी कालोनी में पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को बच्चों की उचित देखभाल की समझाईश दी है.
You May Like
-
2 weeks ago
ट्रंप बोले- यह इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण
-
7 months ago
टिंबर फैक्ट्री जलकर खाक
-
3 months ago
साइबर अपराधी इंदौरियों को यूं बना रहे ठगी का शिकार
-
3 weeks ago
सैगिलिटी इंडिया का आईपीओ पांच नवंबर को खुलेगा