तीन महीने पहले उसी मशीन पर था आपरेटर
भोपाल, 6 सिंतबर. निशातपुरा पुलिस ने जेसीबी मशीन चुराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी उसी मशीन पर तीन महीने पहले आपरेटर था. वह मशीन चोरी कर राजस्थान में बेचना चाहता था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार रईश खान (58) ग्राम हिनौतिया अशोका गार्डन में रहते हैं और जेसीबी मशीन चलवाते हैं. बीती एक सितंबर की रात को उन्होंने अपनी मशीन जेल रोड स्थित एलेक्जर कालोनी के सामने खड़ी की थी. अगले दिन आपरेटर आसिफ पहुंचा तो मशीन गायब थी. तलाश करने पर भी जब जेसीबी का कुछ पता नहीं चला तो रईश ने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो जेसीबी राजगढ़ हाइवे की तरफ जाती हुई दिखाई दी. मुखबिरों से सूचना मिली कि सोनकच्छ टोल नाके के पास पहाड़ी के पीछे दो दिन पहले एक जेसीबी देखी गई थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मशीन पर बैठा एक युवक उतरकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया. पूछताछ पर उसने अपना नाम मांगीलाल तंवर (20) निवासी ग्राम कायरी, थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़ बताया. तीन महीने से बना रहा था योजना पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मांगीलाल तीन महीने पहले इसी जेसीबी पर आपरेटर का काम करता था. वह तभी से उक्त मशीन को चोरी करने की योजना बना रहा था. जेसीबी चोरी कर वह कोटा राजस्थान ले जाकर बेचने वाला था. वारदात के बाद पुलिस और टोल प्लाजा से बचने के लिए वह सोनकच्छ की पहाड़ी के पीछे मशीन लेकर खड़ा था, ताकि रात के अंधेरे में गांव के कच्चे रास्तों से होकर राजस्थान की सीमा में दाखिल हो जाता, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.