राष्ट्रीय निकास परीक्षा का प्रावधान शैक्षिक वर्ष 2021-23 से लागू होगा

नयी दिल्ली,05 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने गुरुवार को कहा कि आयुष पद्धति के चिकित्सक की पात्रता प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय निकास परीक्षा (नेक्स्ट) का प्रावधान शैक्षिक सत्र वर्ष 2021-22 तथा उसके बाद से लागू किया जाएगा।

श्री जाधव ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय निकास परीक्षा पर गठित समिति की यह सिफारिशों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि समिति की मुख्य सिफारिश के तहत राष्ट्रीय निकास परीक्षा के प्रावधान विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सत्र 2021-22 और उसके बाद से लागू किया जाना चाहिए जिससे छात्रों की प्रमुख चिंता और शिकायत दूर हो जाएगी। इसके अलावा समिति ने यह भी सिफारिश की है कि दोनों आयोग नकारात्मक मूल्यांकन (निगेटिव मार्किंग) के प्रावधान पर फिर से विचार करेंगे और साथ ही साथ अंडरग्रैजुएट विद्यार्थियों को उनके अंतिम वर्ष में तथा इंटर्नशिप करने की अवधि के दौरान भी नेक्स्ट की परीक्षा को दे सकेंगे जिससे उन्हें इसे उत्तीर्ण करने के लिए पर्याप्त अवसर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने समिति की ये दोनों सिफारिशें स्वीकार कर ली है और आयोग को समुचित निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ मुझे भरोसा है कि देशभर में आयुष विद्यालयों के आंदोलन कर छात्रों के लिए यह एक सुखद समाधान सिद्ध होगा।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देश में अच्छी गुणवत्ता की आयुष शिक्षा का तंत्र विकसित करना चाहती है। इसके लिए देश भर के सरकारी और निजी कॉलेजों में भी शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

सरकार ने राष्ट्रीय विकास परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता लागू करने के संबंध में अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की थी जिनमें कहा गया था कि अधिसूचना जारी करने की तिथि के बाद से सभी आयुष शिक्षा के स्नातक इंटर्न विद्यार्थियों को डिग्री लेने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इस अधिसूचना के बाद से देश भर के अंडरग्रैजुएट छात्र आंदोलन कर रहे थे।

इस मामले पर विचार करने के लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था जिसके अध्यक्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा थे। इसमें राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग और राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के साथ-साथ देश के कई वरिष्ठ विशेषज्ञ और छात्रों के दो प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया था।

Next Post

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों के दल के साथ नायता मुंडला बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 05 सितंबर 2024 कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, एआईसीटीएसएल, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के दल के साथ नायता मुंडला बस स्टैण्ड का ‍निरीक्षण किया। इस अवसर पर […]

You May Like