ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 2 झाडू वाला मोहल्ला में निरीक्षण के दौरान बंद मिली संजीवनी क्लीनिक की जानकारी जब नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों से मांगी तो पता चला कि यह संजीवनी क्लीनिक 31 मई 2024 को निगम द्वारा कम्पलीट करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जा चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त संजीवनी क्लीनिक को आज तक प्रारंभ नहीं किया। जिसको लेकर निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे, सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य, स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने वार्ड क्रमांक 2 स्थित झाड़ू वाला मोहल्ला में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तो क्षेत्रीय निवासियों द्वारा संजीवनी क्लीनिक बंद होने की शिकायत की गई। जिसको लेकर निगमायुक्त द्वारा तत्काल उसी समय संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया गया और जब अधिकारियों से जानकारी प्राप्त हुई तो पता चला कि यह संजीवनी क्लीनिक तो स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है। इसके साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निगम द्वारा अभी तक 12 संजीवनी क्लीनिक कम्पलीट करके स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किए जा चुके हैं तथा 26 अन्य संजीवनी क्लीनिक भी बनकर तैयार हैं जिनके दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के लिए जमा कर दिए गए हैं।
इसके पश्चात निगमायुक्त वैष्णव ने झाड़ू वाला मोहल्ला एवं पंचशील नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा सीवर की समस्या को लेकर भी अवगत कराया गया । जिसके निराकरण के निर्दे