जबलपुर: जिन्होंने पाला पोसा, काबिल बनाया, पढ़ाया लिखया, दुनिया के सामने सर उठाकर चलने वाला बनाया आज वहीं कपूत बेटे माता-पिता की जान के दुश्मन बन गए। ताजा मामला शहपुरा थाना के नोनी गांव का प्रकाश में आया है जहां चार बेटे मां-पिता के साथ मारपीट करते है।
बेटों से परेशान बुजुर्ग ने कलेक्टर और एसपी को शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त छन्नू लाल चक्रवर्ती ने शिकायत में बताया कि उनके चार सगे बेटे डोमन प्रसाद, प्रकाश, तीरथ और श्रीचंद उसके साथ रोजाना मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं चारों बेटे मिलकर उन्हें खेत में बुआई करने भी नहीं दे रहे हैं। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पीडि़त को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।