दमोह:विगत दिनों दमोह के असलाना कोपरा पुल के नीचे एक अज्ञात 4 वर्षीय मासूम को रेल और पुलिसकर्मी द्वारा भर्ती किए जाने के बाद आज मासूम के माता-पिता छिंदवाड़ा जिले से देर रात करीब 2 बजे दमोह जिला अस्पताल पहुंचे, जो बच्चा सो रहा था.
तभी बच्चा उठते ही रोने लगा और माता-पिता से चिपक गया. बच्चे को माता-पिता ने देख सीने से लगाकर कहा लकी मिलने पर पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मी, अक्षय अंकित दीक्षित, नर्स स्टाफ और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.