ग्वालियर: ग्वालियर स्टेशन पर बिना टिकट अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध रेलवे ने विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में स्टेशन से गुजरने वाली 40 रेलगाड़ियों की जांच की गयी तथा बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध स्टेशन पर विशेष किला बंदी जाँच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने वाले 72 यात्रियों से 41950 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। जिससे बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सकें। जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक आरके छारी, रामकेश मीना एवं रामनिवास मीना शामिल थे।