युवक के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

गन्नई के जंगल में घेराबन्दी कर पुलिस ने आरोपी चालक लाले कोल को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश तेज, गन्नई गांव की घटना

सिंगरौली : पुलिस चौकी बरका के गन्नई गांव के खाड़ी टोला निवासी इन्द्रपाल अगरिया उम्र 35 वर्ष के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर चढ़ाने के बाद हुई उसकी मौत से पूरे प्रदेश में उबाल आ हुआ है। विपक्षी दल कांग्रेसी लगातार कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं। वही इस घटना में शामिल एक आरोपी चालक को सरई बरका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गौरतलब है कि गन्नई गांव के खाड़ी टोला निवासी इन्द्रपाल अगरिया को 1 सितम्ब क ी रात करीब 9 बजे नदी में रेत का परिवहन करने गए ट्रैक्टर चालक आशीष बैस एवं लाले कोल से विवाद होने लगा।

इन्द्रपाल पठारी नदी में रेता लोड करने से मना कर रहा था और इसी बात को लेकर दानों पक्षों में विवाद हुआ । आरोप है कि चालक लाले कोल एवं आशीष बैस ने इन्द्रपाल अगरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जहां उपचार के दौरान सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष के रिपोर्ट पर पुलिस ने लाले कोल एवं आशीष बैस सहित अन्य आधा दर्जन व्यक्तिओं के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। तभी कांग्रेस पार्टी के नेता उक्त आदिवासी के मौत पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिये। यह मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है। कल मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सम्पतियां उईके भी घटनास्थल एवं मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुये आरोपियों के धरपकड़ के लिए निर्देशित की थी।

डीआईजी एवं एसपी ने आरोपियों के धरपकड़ के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जिसका नेतृत्व एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम कर रहे हैं। मुखबिरों से सूचना मिली कि एक आरोपी लाले कोल गन्नई के जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। साथ ही आरोपी के निशानदेही पर ट्रैक्टर टॉली को ग्राम अमहाटोला नौढ़िया के जंगल से बरामद की है। उसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक सूरज सिंह, सूर्यपाल सिंह, एलएम साकेत, निगरी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला, उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, प्रियंका सिंह बघेल, एएसआई जेपी वर्मा, प्रआर माधव सिंह, कैलाश ङ्क्षसंह, विजय तिवारी, वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

Next Post

आकार लेने लगी एलीवेटेड रोड़, कलेक्टर ने काम और तेज करने को को कहा

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : शहर के आधुनिकीकरण एवं सुनियोजित विकास में बड़े आयाम के रूप में जुड़ रही एलीवेटेड रोड़ अब आकार लेने लगी है। एलीवेटेड रोड़ के प्रथम चरण में कहीं पर पिलर, कहीं पर गर्डर तो कहीं […]

You May Like