नेक्स्टवेव और एनएसडीसी ने की स्किलअप इंडिया 4.0 की शुरुआत

नयी दिल्ली, (वार्ता) नेक्स्टवेव ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर नेक्स्टवेव स्किलअप इंडिया 4.0 का शुभारंभ किया है, जो भारत की एक अनूठी टेक अपस्किलिंग पहल है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नेक्स्टवेव स्किलअप इंडिया 4.0 देश का अनूठा अपस्किलिंग कार्यक्रम है, जिसे एआई, एमएल और फुल-स्टैक डेवलपमेंट जैसी 4.0 तकनीको में उन्नत कौशल से लैस करके देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य उद्योग और शिक्षाविदों के बीच की दूरी को भरकर तकनीकी पेशेवरों और इनोवेटर्स की अगली पीढ़ी को बढ़ावा देना है।

यह पहल पूरे भारत में 30 लाख से अधिक छात्रों को 4.0 तकनीको में सशक्त बनाएगी और उन्हें सही करियर के अवसरों से जोड़ेगी। नेक्स्टवेव के प्रयास इन छात्रों को कुशल पेशेवरों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जो भारत के विकास और वैश्विक स्थिति में योगदान देंगे।

नेक्स्टवेव के सह-संस्थापक और सीईओ राहुल अत्तुलुरी ने कहा, “हम कौशल विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन में एनएसडीसी के साथ साझेदारी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं, ताकि योग्य छात्रों को उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए आवश्यक उपकरणों और कौशल से लैस किया जा सके। भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एनएसडीसी की अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है, और हम उनके समर्थन के लिए आभारी हैं। हम साथ मिलकर युवा मस्तिष्कों के लिए भारत की विकास गाथा का पता लगाने, नवाचार करने और योगदान करने के अवसर पैदा करने के लिए समर्पित हैं। स्किलअप इंडिया 4.0 एक अत्यधिक कुशल भविष्य के लिए तैयार कार्यबल को विकसित करने के हमारे साझा दृष्टिकोण से जन्मा है, क्योंकि एआई और उभरती तकनीकें भारतीय बाजार में विशाल अवसर पैदा करने का वादा करती हैं।”

नौकरी बाजार में बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच, नेक्स्टवेव, स्किलअप इंडिया 4.0 पहल के तहत, 5 लाख से अधिक छात्रों के लिए उनके कौशल का आकलन करने और उन्हें सही अवसरों से जोड़ने के लिए एक मुफ्त सॉफ्टवेयर नौकरी रोजगार परीक्षा आयोजित करेगा। इसके अतिरिक्त, शीर्ष सॉफ्टवेयर नौकरियों की बाधाओं को दूर करने के लिए, एनएक्सटवेव एनआईआरएफ-रैंक वाले 500 कॉलेजों में मेधावी छात्रों को अपने 2-वर्षीय फुल स्टैक प्लस एआई/एमएल कार्यक्रम का मुफ्त पहुंच प्रदान कर रहा है।

एनएसडीसी के सीईओ वेद मणि तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का एक दूरदर्शी लक्ष्य निर्धारित किया है। यह पहल प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां हर युवा भारतीय को भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक कौशल के साथ सशक्त किया जाएगा। नेक्स्टवेव के सहयोग से स्किलअप इंडिया 4.0 जैसी पहलों के साथ, हम न केवल स्किल इंडिया मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि भारत को दुनिया के कौशल पूंजी और नवाचार केंद्र के रूप में भी स्थापित कर रहे हैं। आज जब 45 प्रतिशत वैश्विक क्षमता केंद्र पहले से ही भारत में स्थित हैं, हम वैश्विक दिग्गजों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का निर्माण कर रहे हैं।”

Next Post

हम लड़के हैं हमारी कौन सुनेगा

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रेमिका और उसके भाइयों से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या रिक्शा चालक युवक ने मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट इंदौर: नटराज गॉर्डन के पीछे रेलवे ट्रैक पर लोडिंग रिक्शा चालक ने आत्महत्या कर […]

You May Like