जरीना वहाब, किटू गिडवानी और बिदिता बाग की फिल्म ‘लव इज़ लव’ का पहला लुक रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जरीना वहाब, किटू गिडवानी और बिदिता बाग की फिल्म ‘लव इज़ लव’ का पहला लुक रिलीज हो गया है।

फिल्म ‘लव इज़ लव’ लोकप्रिय इंटरनेशनल एलजीबीटीक्यू+ओटीटी प्लेटफॉर्म डेक्कू पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी।यह फ़िल्म, जिसने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त कर ली है, 13 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘डन्नो वाई ना जाने क्यों’ सीरीज़ की त्रयी है। ‘लव इज़ लव’ में किटू गिडवानी, ज़रीना वहाब, कपिल कौस्तुभ शर्मा, युवराज पाराशर, बिदिता बाग, शाहजहाँ और मोना अम्बेगांवकर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। कहानी 2002 से 2023 तक चार चरणों में फैली हुई है, जिसमें किटू गिडवानी अपने शानदार करियर में पहली बार एक वेश्या का किरदार निभा रही हैं।

निर्देशक कपिल कौस्तुभ शर्मा ने अपनी फ़िल्म “लव इज़ लव” का बहुप्रतीक्षित पहला लुक साझा किया है। कपिल कौस्तुभ शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, एलजीबीटीक्यू+समुदाय को अपना समर्थन जारी रखते हुए, हमें अपने नवीनतम उद्यम लव इज़ लव की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 13 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डन्नो वाई ना जाने क्यों की एक त्रयी। यह जल्द ही अमेरिका के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय एलजीबीटीक्यू+ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

कपिल कौस्तुभ शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित और युवराज पाराशर द्वारा निर्मित, ‘लव इज़ लव’ में ज़ीनत अमान के बेटे ज़हान खान और निखिल कामथ ने संगीत दिया है।

Next Post

हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स एक्‍शन-ड्रामा ‘ताजा़ खबर’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स एक्‍शन-ड्रामा शो ‘ताजा़ खबर’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ताज़ा खबर अपने सीजन 2 के साथ 27 सितंबर, 2024 को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर लौट रहा है।रोहित राज और […]

You May Like