बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के बाद टेस्ट टीम की घोषणा कर सकती है

नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पांच से आठ सितंबर तक बेंगलुरु और अनंतपुर में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के बाद बंगलादेश के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर सकता है।

भारतीय टेस्ट टीम का अभ्यास सत्र चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 12 सितंबर से शुरू होगा। भारत और बंगलादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। बंगलादेश का अभ्यास सत्र चेपॉक पर ही 15 सितंबर से शुरू होगा।

दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और केएस भरत समेत अन्य खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

इनके अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में आने की अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इनमें देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार, यश दयाल, बी साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत बंगलादेश के खिलाफ दो मैचों के साथ अपने लंबे टेस्ट सत्र की शुरुआत के लिए तैयार है यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का हिस्सा है। चेन्नई में पहला और कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद भारत और बंगलादेश तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। इसके बाद भारतीय टीम पांच सफेद गेंद मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट खेलेगी और साल के आखिर में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

Next Post

हरविंदर ने लुकास सिसजेक को हराकर जीता तीरंदाजी का स्वर्ण पदक

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में एक के एक लगातार मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए लुकास सिसजेक को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आज यहां खेले गये फाइनल […]

You May Like