भोपाल, 4 सितंबर. कमला नगर स्थित मैनिट में पढऩे वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गए. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक रेणुमाला शशिधर (23) मूलत: आंध्रप्रदेश का रहने वाला था. वह मैनिट में एमसीए सेकेंड इयर की पढ़ाई कर रहा था और होस्टल के कमरे में अकेले रहता था. सोमवार की रात करीब एक बजे तक उसे होस्टल के बाहर टहलते हुए देखा गया था. मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वार्डन उसे जगाने पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे की झिरी के अंदर झांसा तो छात्र लटका नजर आया. पिछले खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश करने पर वह फांदी से फंदे पर लटका मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया. बुधवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर लाश सौंप दी गई, जिसे लेकर परिजन आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गए. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि परिवार में मां और बड़ा भाई है. शशिधर आर्थिक रूप से कमजोर बताया गया है. जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
0000000000
दूसरी खबर भोपाल एमपी नगर से
आटो चालक की संदिग्ध हालत में मौत
भोपाल, 4 सितंबर. एमपी नगर में रहने वाले एक आटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसे अचानक गिरने से आई चोट के कारण अस्पताल ले जाया गया था. इधर परिजनों ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक शफीक खान (50) राजीव नगर में रहते थे और आटो चलाते थे. मंगलवार को उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि शफीक चबूतरे पर बैठे हूए थे, तभी अचानक गिर जाने के कारण उनके सिर में चोट आई थी. इधर परिजनों का आरोप है कि पुश्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसी के चलते उनके साथ मारपीट की गई थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा.