कोलकाता डाक्टर कांड का नक्सलियों ने भी किया विरोध

नारायणपुर 04 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर केओरछा मार्ग पर पिंगुण्डा नाले के पास में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध दर्ज कराया है।

इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन और अन्य बातों का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से जारी अभियान को लेकर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से अपील करते हुए लिखा है कि नेता, मंत्रियों और पूंजिपतियों के दबाव में आकर माओवादीयों को मारना बंद करो।

इसके अलावा नक्सलियों ने सरकार पर प्राकृतिक संपत्तियों को पूंजिपतियों को सौंपने का आरोप लगाते हुए प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने की अपील की है।

Next Post

मुख्यमंत्री के पिताजी के अवसान पर राजनेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिताजी श्री पूनमचंद यादव के अवसान पर राजनीतिक, प्रशासनिक और आमजन में शोक व्याप्त है। कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी […]

You May Like