श्रद्धालुओं के दोनों हाथ में अब रहेंगे लड्डू

एटीएम की तर्ज पर लगाएंगे भोग प्रसाद के लिए मशीन
मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ से नवभारत की खास बातचीत
नगद राशि की जगह डिजिटल पेमेंट से भी मिलेंगे लड्डू

उज्जैन:विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में अब नित नए बदलाव किए जाएंगे. जिसमें महाकाल मंदिर का सवा साल से आम श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित गर्भगृह को खोलने से लेकर लड्डू भोग प्रसाद के संबंध में निर्णय लिए जाएंगे. वर्तमान में लड्डू प्रसाद कैश काउंटर के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है ,उसके स्थान पर एटीएम की तर्ज पर मशीन लगाई जाएगी.

नवभारत को जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि 100 ग्राम लड्डू का पैकेट श्रद्धालुओं को अभी 50 रुपए में दिया जाता है वहीं ढाई सौ ग्राम पैकेट की कीमत 100 रुपए है और आधा किलो लड्डू 200 रुपए में उपलब्ध कराया जाता है वहीं श्रद्धालुओं को 1 किलो वजन का लड्डू भोग प्रसाद पैकेट 400 रुपए में दिया जाता है. केश काउंटर के माध्यम से यह सारी राशि नगद श्रद्धालुओं से ली जाती है डिजिटल पेमेंट का अभी प्रावधान नहीं है.

हिसाब किताब बड़ी अड़चन
दरअसल डिजिटल पेमेंट के माध्यम से श्रद्धालु पैकेट लेने के लिए जब काउंटर पहुंचते हैं तो ऑनलाइन पेमेन्ट से इनकार किया जाता है और लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को नकद राशि देकर खरीदना पड़ता है. ऐसे में कई श्रद्धालु लड्डू प्रसाद ले जाने से वंचित भी हो जाते हैं. जब इस संबंध में नवभारत ने महाकाल मंदिर प्रशासक से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि लड्डू का पूरा अकाउंट अलग है उसका हिसाब किताब नगद ही रखा जाता है। मंदिर के अलग-अलग अकाउंट हेड है, ऐसे में हिसाब किताब की अड़चन आने से लड्डू नकद राशि लेकर ही विक्रय किया जाता है.

एटीएम की तरह लगाएंगे मशीन

लड्डू प्रसाद का विक्रय बड़ी मात्रा में उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में होता है. लड्डू की यूनिट चिंतामणि मंदिर पर बनी हुई है वहां से वाहन के माध्यम से मंदिर तक लड्डू प्रसाद लाया जाता है. अलग-अलग काउंटर के माध्यम से लड्डू श्रद्धालुओं को विक्रय होता है. नकद राशि के स्थान पर अब डिजिटल पेमेंट किए जाने और एटीएम की तर्ज पर मशीन लगाई जाने की तैयारी महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है.

डिजिटल पेमेन्ट से भी लड्डू प्रसाद
नवभारत से चर्चा में श्री धाकड़ ने बताया कि हम विभिन्न बैंकों से बातचीत कर रहे है जल्द ही मंदिर परिसर और अनेक स्थानों पर एटीएम जैसी मशीन लगाई जाएगी. नगद राशि के साथ डिजिटल पेमेंट करके श्रद्धालु मशीन से लड्डू भोग प्रसाद के पैकेट प्राप्त कर सकेंगे।

Next Post

सत्यनारायण को प्रियंका ने दी यू पी में महत्वपूर्ण जवाबदारी

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल को एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जवाबदारी दी गई है. सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी के कहने पर उन्हें लगातार उत्तर प्रदेश में सक्रिय किया गया […]

You May Like