ट्रॉमा सेंटर में आग, कांग्रेस नेता की मौत,अस्पताल में मचा हड़कम्प

नवभारत न्यूज

ग्वालियर। यहाँ के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के इंटेंसिव केयर यूनिट में अचानक आग लग गई। स्टाफ ने आग पर काबू पाकर यहां भर्ती मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया। हादसे में दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई। मृतक आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।

यह हादसा आज सुबह एसी का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ। उस वक्त आईसीयू में 10 मरीज थे। सात की हालत गंभीर थी। हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान (55) को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

*सभी भर्ती मरीज वेंटिलेटर पर थे*

ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगते ही मेडिकल स्टाफ ने फायर एस्टिंग्विशर से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था। पूरे आईसीयू में धुआं भर गया। वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल कुल 48 मरीज भर्ती हैं।

हादसे के चश्मदीद और आजाद खान के बेटे आबिद खान ने बताया कि पहले एसी से धुआं निकला और फिर धमाके के साथ आग लग गई।

जयारोग्य के डीन आरकेएस धाकड़ ने बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और जिन आजाद खान की मौत हुई है, उनकी हालत बहुत नाजुक थी। उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था।

Next Post

नगर सहित अंचल में हुई झमाझम बारिश से चारों और पानी ही पानी

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डेम पार करने के दौरान पांच बहे, तीन सुरक्षित, दो लड़कियां बही एक लडक़ी का शव नदी से मिला, दुसरी बालिका की तलाश जारी नवभारत न्यूज झाबुआ। नगर सहित जिलेभर में सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक […]

You May Like