दूल्हा देव घाटी में बाइक सवार पर पलटा ट्रक, ससुर-दामाद की दबने से मौत

छिंदवाड़ा। हर्रई थाना अंतर्गत सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला। इस हादसे में ससुर और दामाद की मौत हो गई। दर असल यहां हर्रई की दूल्हा देव घाटी पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया, जिमसे मोटर साइकिल सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी में हर्रई थाना प्रभारी उमेश माकों ने बताया कि आयशर ट्रक जो हर्रई की ओर जा रहा था वहीं सामने से मोटरसाइकिल पर सवार बाकी निवासी मेघनंद सूर्यवंशी एवं हिरीं निवासी कृष्ण कुमार सूर्यवंशी आपस मे ससुर-दामाद हैं जो अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक घाटी पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, इसी दौरान दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर ट्रक को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

————————–

Next Post

नशेड़ी ने डेढ़ दर्जन कारों में की तोडफ़ोड़, आरोपी पकड़ा

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। गांजे का नशा जब सिर चढक़र बोला तो सिरफिरे का खुद पर काबू नहीं रहा और हाथ में बेलचा लेकर सडक़ों पर दौड़ा और जो भी कार सडक़ पर मिली, उसे चकनाचूर करता गया। घटना थाटीपुर […]

You May Like