इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन को मिली मंजूरी

# सांसद शंकर लालवानी के प्रयास रंग लाए, 18,000 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे
# इंदौर के रेलवे के इतिहास में बड़ी सफलता

इंदौर की रेलवे से जुड़ी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन को केंद्रीय कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी। सांसद शंकर लालवानी ने इसके लिए पिछले 5 वर्षों में लगातार प्रयास किए हैं।

सांसद शंकर लालवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से इंदौर के विकास को एक नई गति मिलेगी और मध्यप्रदेश में रेलवे के सुविधाओं से वंचित जिलों तक ट्रेन पहुंच पाएगी।

सांसद शंकर लालवानी ने 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। सांसद लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ कई दौर की मुलाकात की और इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास किए।

आज स्वीकृत परियोजना व्यावसायिक केन्द्रों मुम्बई और इंदौर को सबसे छोटे रेल मार्ग से जोड़ने के अलावा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के उन जिलों को जोड़ेगी जो अब तक रेल मार्ग से नहीं जुड़े थे, इनमें महाराष्ट्र के 2 और मध्य प्रदेश के 4 जिले शामिल है।

Next Post

ओंकारजी महाराज ने नगर भ्रमण किया

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर सोमवती अमावस्या सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओंकारजी महाराज सजी हुई पालकी मे सवार होकर अपरान्ह चार बजे ओंकारेश्वर मंदिर से ढ़ोल धमाको के साथ निकले कोटितीर्थ घाट पर विद्वान् पंडितो द्वारा पूजन अभिषेक सम्पन्न करवाया। पवित्र नर्मदाजी […]

You May Like