शहडोल, 02 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाने के दो गांवों में बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मीना नापित कल शाम अपने जानवरों को खिलाने के लिए बेरिहा गांव के जंगल से चारा काटकर वापस आ रही थी। तभी पानी गिरने लगा, बचने के लिए महुआ के वृक्ष के नीचे खड़ी हुई तो बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। परिजनों को रात नौ बजे खोजने पर घटना का पता चला, अस्पताल लेकर रात ही गए पर तब तक मीना की मौत हो गयी। दूसरी घटना में मसियार गांव में किसान शोभनाथ (45) तालाब किनारे मछली पकड़ रहा था कि तेज बारिश के साथ बिजली कड़की और शोभनाथ की मौत हो गयी। सुबह घटना का पता चला तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आज अस्पताल भिजवाया और दोनों की जांच शुरू कर दी है।