ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इसमें 2460 में से 2075 छात्र उपस्थित रहे वहीं 385 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में प्रथम पाली में 688 में से 602 छात्र उपस्थित व 86 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 1080 में से 881 उपस्थित व 199 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं तीसरी पाली में 692 में से 592 छात्र उपस्थित एवं 100 छात्र अनुपस्थित रहे।
परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज नैरोगेज रेलवे स्टेशन नेशनल एक्सप्रेस हाईवे, भारतीय विद्या मंदिर यमुना नगर, भारतीय विद्या मंदिर शिक्षा समिति चितौरा में बनाए गए।परीक्षा के बाद प्रोवीजनल आंसर की जारी की जाएगी, इस पर आपत्तियां आने पर संशोधन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद फाइनल आंसर की और फिर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जीविवि पीआरओ डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि कुछ छात्रों की आपत्तिया आई हैं। आपत्तियों का निराकरण होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।