बैरसिया तहसील की ब्लाक कालोनी का मामला
पीएम के दौरान पता चला गर्भवती थी महिला
भोपाल, 1 सितंबर. बैरसिया तहसील की ब्लाक कालोनी स्थित एसडीएम बंगले के पास रविवार को कुएं से मां-बेटे की लाश बरामद हुई. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि महिला गर्भवती थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस को मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन परिजनों के बयान होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. महिला के नवविवाहित होने के कारण जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूजा अहिरवार (27) वार्ड नंबर 12 बैरसिया की रहने वाली थी. पिछले करीब पांच साल से वह होलीपुरा बैरसिया में रहने वाले रमेश कुशवाह के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी. रमेश नरसिंहगढ़ रोड स्थित कलारी के पास ढाबा चलाता है. उसने पूजा को तहसील के सामने ब्लाक कालोनी में किराए का कमरा दिलवा रखा था और उसका पूरा खर्चा उठाता था. पूजा के साथ उसका चार साल का बेटा विवेक भी रहता था. विवेक आंगनबाड़ी में पढ़ता था. शनिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे रमेश ढाबा बंद करने के बाद पूजा के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला. उसने पड़ोस में रहने वालों से पूछताछ की तो किसी को जानकारी नहीं थी. उसके बाद रमेश अपने घर होलीपुरा चला गया. रविवार को कुएं से बरामद हुए शव रविवार सुबह करीब 11 बजे नगर पालिका का एक कर्मचारी एसडीएम के बंगले पर साफ-सफाई करने पहुंचा था. इस दौरान उसने बंगले से करीब सौ मीटर दूर स्थित कुएं में महिला और बच्चे के शव पड़े देखे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम के बाद दोनों के शव रमेश को सौंप दिए गए. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि महिला गर्भवती थी. पुलिस ने भ्रूण को प्रिजर्व करवा दिया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा है. विवाद की बात नहीं आई सामने पुलिस ने रमेश कुशवाह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पूजा और उसके बच्चे की देखरेख करता था, लेकिन दोनों के बीच किसी प्रकार का कभी विवाद नहीं हुआ. मोहल्ले वालों ने भी दोनों के बीच किसी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं दी है. जिस कुएं से मां-बेटे के शव बरामद हुए उसके नजदीक ही कृषि विभाग का कार्यालय और पेट्रोल पंप भी है. मृतका के माता-पिता का निधन हो चुका है.