छिंदंवाडा: छिंदंवाडा जिलें के तामिया में परिवारिक विवाद के कारण इंद्रा कालोनी निवासी धन्नूय मालवी की 35 वर्षीय पत्नी कीर्ति मालवी अपने चार छोटे बच्चो चेतन उम्र 6 साल,हिमाक्षी उम्र 4 साल,प्रथम उम्र 2 साल,ओर के डेढ़ साल की बच्ची को साथ लेकर कुएं में कूदी थी।
अच्छा रहा कि मोहल्ले के लोगो ने देख लिया और समय रहते उन्हें सुरक्षित निकल लिया गया । तामिया के यादव मोहल्ले वासियों द्वारा तत्काल ही महिला ओर बच्चे को कुएं से निकाला गया। मौके पर तामिया पुलिस भी पहुंच गई और महिला कुंआ में क्यों कुदी इसकी जाँच कर रही है।
तामिया के 3 युवक महेश भारती पिता सुमरलाल भारती निवासी सिधौली,आतिश पिता फुलराम भारती निवासी तमिया व एक अन्य युवक ने तत्काल ही कुएं में कूदकर महिला ओर 4 बच्चो की जान बचाई