नयी दिल्ली, (वार्ता) युवा कांग्रेस ने आयकर विभाग की कार्यवाही के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की किसी भी दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने यहां बताया के संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता यहां राजेंद्र प्रसाद रोड पर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े तो पुलिस ने अवरोधक लगाकर प्रदर्शनकारियाें को रोका।
इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया।