एचआईएल पाइप्स की लीक-प्रूफ ट्रूफिट टेक्नोलॉजी

नयी दिल्ली, (वार्ता) बिरला एचआईएल पाइप्स ने पाइप लीक की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए लीक प्रूफ पाइप के लिए ट्रूफिट टेक्नोलॉजी लेकर आयी है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि लीक प्रूफ तकनीक में प्लंबिंग सोल्यूशन्स का नेक्स्ट लेवेल देखने को मिलेगा। कम्पनी की हाई क्वालिटी पाइप और फिटिंग काफी टिकाऊ और कारगर हैं। वर्षों के गहन शोध से मिली बिरला एचआईएल पाइप्स की लीक-प्रूफ ट्रूफिट टेक्नोलाॅजी ग्राहकों को विशेषज्ञता वाला समाधान देती है। उच्च-गुणवत्ता की सामग्री और आधुनिक तकनीक से तैयार पाइप और फिटिंग दीवारों में लगाना बहुत सहज और सुरक्षित है।

घरेलू और व्यावसायिक उपयोगों के लिए बिरला एचआईएल पाइप्स के पास प्रोडक्ट की बड़ी रेंज है जिसमें सीपीवीसी, यूपीवीसी, एसडब्ल्यूआर, साइलेंट, यूजीडी और फोमकोर पाइप और फिटिंग शामिल हैं। कृषि कार्य के लिए बिरला एचआईएल पाइप्स के पास प्रेशर, काॅलम और केसिंग पाइप और फिटिंग उपलब्ध हैं। प्रत्येक उत्पाद विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में अत्याधुनिक उत्पादन केंद्र में बनता है।

ये उत्पाद बारीकी से डिज़ाइन किए जाते है ताकि हर हाल में सही से काम करें, चाहे तापमान और प्रेशर जितना भी हो। ये कैमिकल, जंग लगने, घिसने, आग लगने और कीटाणु लगने जैसे खतरों को रोकते हैं। इसलिए लगातार स्वच्छ पानी की बौछार मिलने का भरोसा रहता है। इतना ही नहीं कम्पनी के उत्पाद सीएफटीआरआई, ग्रीनप्रो, ग्रिहा, आईएसओ, सीआईपीईटी और आरओएचएस जैसे तमाम मानकों पर प्रमाणित हैं, जो प्रोडक्ट के सस्टेनेबल, गुणवत्तापूर्ण और अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने की कम्पनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है।

 

Next Post

फिनटेक से वित्तीय सेवाओं में लोकतंत्र आया, भारत से फिनटेक में बड़ी उम्मीदें : मोदी

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय टेक्नोलॉजी (फिनटेक) जगत में भारत की प्रगति को अद्भुत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि देश में फिनटेक का सामाजिक प्रभाव बहुत व्यापाक है और इससे गांव शहर के बीच […]

You May Like