नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि देश में ढांचागत विकास को सुदृढ़ बनाने के लिए विकसित भारत की संकल्पना के अनुसार 2047 विजन के तहत विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
मंत्रालय में सचिव अनुराग जैन ने विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बातचीत में यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि मंत्रालय की विज़न 2047 डिजिटल परिवर्तन, हरित गतिशीलता, समावेशी विकास और सतत विकास के माध्यम से विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क की कल्पना है और इसके तहत विश्व स्तरीय सड़कों के निर्माण पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने पिछले दशक में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का महत्वपूर्ण विस्तार करते हुए सड़कों के निर्माण में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर सड़क तंत्र को ज्यादा टिकाऊ बनाने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय विजन 2047 के रोडमैप में समाहित ढांचागत विकास के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण के साथ हरित, समावेशी और सतत विकास के तहत विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क की कल्पना के तहत काम कर रहा है।