भोपाल, 30 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस की युवा कांग्रेस इकाई आज राज्य सरकार का विभिन्न मुद्दों पर विरोध करते हुए राजधानी भोपाल में आंदोलन करेगी।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की ‘युवा विरोधी’ भारतीय जनता पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास घेराव करेगी।
इस कार्यक्रम के पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जब अपना घोषणापत्र दिया था, तो कहा था कि वह दो लाख नौकरियां देगी, लेकिन मौजूदा नौकरियां भी धीरे-धीरे खत्म की जा रही हैं। घोषणापत्र में महिलाओं को तीन हजार रुपये देने की बात भी कही गई थी, लेकिन इन सब मुद्दों पर अब भाजपा सरकार मौन हो गई है। सरकार केवल विज्ञापन देने और कर्ज लेने में व्यस्त है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और दलित परिवारों पर लगातार हो रहे अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रही है।