सीज प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने मामले को कराया शांत, कथित चिकित्सक पुलिस हिरासत में, एफआईआर दर्ज
सिंगरौली: ब्लॉक मुख्यालय चितरंगी के अस्पताल चौराहा पर अवैध रूप से संचालित साई नारायण हॉस्पिटल में आज दिन गुरूवार की दोपहर एक 9 साल की किशोरी उपचार के दौरान दम तोड़ दी। किशोरी के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओपी के निर्देश पर चितरंगी पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले को किसी तरह शांत कराई।
दरअसल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़हा निवासी लालता साकेत की बिटिया अर्चना कुमारी उम्र 9 वर्ष की बुधवार की बीती रात अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ।

झाड़फूंक के दौरान अर्चना की तबियत ज्यादा खराब होते देख परिजनों ने उपचार के लिए चितरंगी अस्पताल चौराहा पर स्थित साई नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां आज दोपहर करीब 12 बजे अर्चना की मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजन अस्पताल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया। यहां तक कि गुस्साए लोगों ने धक्कामुक्की करने लगे। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन ने तत्काल चितरंगी थाने के पुलिस को रवाना किया। जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये तथा कथित चिकित्सक को हिरासत में लेते हुये चिकित्सकीय सामग्री को जप्त कर लिया है। यहां बतातें चले की 2 जून को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एवं सीबीएमओ ने अवैध उक्त हॉस्पिटल को सीज कर दिया था। लेकिन उक्त हॉस्पिटल पीछे के दरवाजे से संचालित थी। वही कथित चिकित्सक आशुतोष मिश्रा के खिलाफ चितरंगी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
इनका कहना:
जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम रवाना कर लापरवाह तथा कथित चिकित्सक को हिरासत में लेकर वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आशीष जैन
एसडीओपी, चितरंगी

Next Post

वायरल वीडियों में ताश खेलते नजर आए एडीओ

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनपद पंचायत देवसर का मामला, चर्चाओं का बाजार गर्म सिंगरौली: जनपद पंचायत देवसर के दफ्तर में भले ही कामकाज ना हो। किन्तु ताश का गेम जरूर होता है। ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो […]

You May Like