20 गाडियों से वसूला 10 हजार जुर्माना

अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों पर शिकंजा

जबलपुर: शहर में अवैध रूप से सडक़ किनारे वाहनों को पार्क करने वालों के ऊपर यातायात पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। जिससे शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसी क्रम में गुरुवार को भी गढ़ा यातायात पुलिस द्वारा कई क्षेत्रों में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाकर थाने ले जाया गया,जहां पर उन सभी वाहनों की ऊपर चालानी कार्यवाही की गई।

गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को त्रिपुरी चौक, छोटी लाइन फाटक, मदन महल और रानीताल के बीच में अवैध पार्किंग में खड़े कुल 20 वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई। इन सभी वाहनों के ऊपर अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करने के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 10,000 रूपए का जुर्माना भी वसूला गया।

Next Post

गौ-सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर सौभाग्य की बात-राजेन्द्र शुक्ल

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने किया पुस्तकों का विमोचन सतना:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि गौ पालन और गौ-सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात होती है। खेती कि सुरक्षा और गौवंश की […]

You May Like