अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों पर शिकंजा
जबलपुर: शहर में अवैध रूप से सडक़ किनारे वाहनों को पार्क करने वालों के ऊपर यातायात पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। जिससे शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसी क्रम में गुरुवार को भी गढ़ा यातायात पुलिस द्वारा कई क्षेत्रों में अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाकर थाने ले जाया गया,जहां पर उन सभी वाहनों की ऊपर चालानी कार्यवाही की गई।
गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को त्रिपुरी चौक, छोटी लाइन फाटक, मदन महल और रानीताल के बीच में अवैध पार्किंग में खड़े कुल 20 वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई। इन सभी वाहनों के ऊपर अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करने के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 10,000 रूपए का जुर्माना भी वसूला गया।