जलसंकट को लेकर पार्षद बैठ गए थे धरने पर
जबलपुर: संजय गांधी वार्ड क्रमांक 41 में जल संकट को लेकर पार्षद कलीम खान अपने समर्थकों के साथ दूसरे दिन गुरूवार को भी भूख हड़ताल पर बैठेे रहे। अपर आयुक्त वाजपेई एवं कार्यपालन यंत्री जल ने धरना स्थल पर पहुंचकर संजय गांधी वार्ड की जनता के सामने यह आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर टंकी को 6 मीटर भरा जाएगा एवं बाकी बची हुई पाइपलाइन का काम भी एक माह में किया जाएगा
.जिस पर पार्षद कलीम खान ने हड़ताल को स्थगित कर दिया और कहा कि यदि एक माह के अंदर यह कार्य नहीं किया गया तो एक माह के बाद आने वाली 1 तारीख को वह पुन: नगर निगम आयुक्त कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस हड़ताल को विधायक लखन घनघोरिया, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अमरीष मिश्रा, उमेश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, कांग्रेस पार्षद दल के वकील अंसारी, अख्तर अंसारी, मुकीम याकूब अंसारी, संतोष पंडा अनुपम जैन, पूर्व पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष आजम अली खान आदि ने सफल बनाया।