नयी दिल्ली, 29 अगस्त (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं जिसके कारण अच्छे, संतोषजनक और मध्यम दिनों की संख्या में वृद्धि हुई है।
श्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को पर्यावरण को बेहतर बनाने और विंटर एक्शन प्लान के लिए “एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया गया जिसमें डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, यूएनईपी, एपिक इंडिया, क्लीन एयर एशिया, आईआईटी कानपुर के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों से दिल्ली के अंदर कृत्रिम बारिश कराने का सुझाव आया। इस सुझाव पर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों और सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखेगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई कड़े कदम उठाए है जिसके कारण अच्छे, संतोषजनक और मध्यम दिनों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2016 में अच्छे, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 110 थी, जो 2023 में बढ़कर 206 हो गई है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों और संस्थाओ के अधिकारी और प्रतिनिधियों द्वारा सुझावों पर आगे का विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजना बनाकर लगातार काम कर रही है। सरकार समर एक्शन प्लान और विंटर एक्शन प्लान बनाकर सभी सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है।