हथाईखेड़ा डेम से बरामद हुआ युवक का शव 

बुधवार रात पत्नी से हुआ था विवाद

भोपाल, 29 अगस्त. पिपलानी पुलिस ने गुरुवार की शाम हथाईखेड़ा डेम से एक युवक की लाश बरामद की. शव की पहचान के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था. सुबह वह बच्ची को स्कूल छोडऩे के लिए निकला था, लेकिन शाम को उसका शव बरामद हुआ. आनंद नगर चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार की शाम को निजी कालेज के कुछ छात्र हथाईखेड़ा बांध के आसपास घूम रहे थे, तभी उन्होंने बांध के पास एक युवक की पानी में देखी. पास ही एक मोटर सायकिल खड़ी हुई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. तलाशी लेने पर मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान दीपक साहू (40) निवासी कोकता नंबर-2 के रूप में हुई. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि दीपक गोविंदपुरा स्थित एक फैक्टरी में काम करता था. परिवार में पत्नी राजकुमार की अलावा करीब दस साल की बेटी है, जबकि तीन भाई भी साथ ही रहते हैं. इन दिनों दीपक के मकान का काम चल रहा है. यह काम पत्नी के मायके का एक ठेकेदार कर रहा था. बुधवार को दीपक के छोटे भाई का ठेकेदार के साथ कुछ विवाद हो गया था, जिसके बाद पति-पत्नी के भी भी विवाद हुआ. बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद नहीं लौटा गुरुवार सुबह भी पुरानी बात को लेकर दंपति के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. उसके बाद दीपक अपनी बेटी को बाइक पर बिठाकर स्कूल छोडऩे चला गया. उसे स्कूल छोडऩे के बाद ड्यूटी पर जाना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. शाम को उसकी लाश हथाईखेड़ा डेम से बरामद हुई, जबकि पास ही बाइक खड़ी हुई थी. पुलिस का अनुमान है कि दीपक ने डेम में कूदकर खुदकुशी की होगी. फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. मर्ग जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला होटल मालिक का शव

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्मकांटे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल संचालक का शव उसी के होटल में गुरूवार सुबह मिला है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है और उसमें […]

You May Like