जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना की जारी

श्रीनगर, 29 अगस्त (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी की। यहां 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

अधिसूचना के अनुसार, 26 विधानसभा क्षेत्र गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में हैं।

कश्मीर डिवीजन के 15 विधानसभा क्षेत्रों में से कंगन (अजा), गांदरबल, हज़रतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, ज़दीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा हैं।

इसी प्रकार जम्मू संभाग में 11 विधानसभा क्षेत्रों में से गुलाबगढ़ (अजा), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (अजा), बुद्धल (अजा), थन्नामंडी (अजा), सुरनकोट (अजा), पुंछ- हवेली और मेहधार (अजा) शामिल हैं।
अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर, 2024 है और नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि नौ सितंबर, 2024 है। मतदान 25 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा।

Next Post

जंगली हाथियों के लिए नहीं है एक्सपर्ट ट्रेनर

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने दिये केरल स्थित कोडानाड हाथी प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर को वीडियो क्रांफेस के माध्यम से उपस्थिति के निर्देश   जबलपुर। हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने दायर […]

You May Like