नयी दिल्ली, 29 अगस्त (वार्ता) ऑन-डिमांड सुविधा प्लेटफॉर्म स्विगी ने गुरुवार को कहा कि उसने अमितेश झा को स्विगी इंस्टामार्ट प्लेटफार्म का मुख्य अधिशासी (सीईओ) नियुक्त किया।
स्विगी की एक विज्ञप्ति के अनुसार झा की नियक्ति चार सितंबर से प्रभावी होगी।
अमितेश झा को ई-वाणिज्य क्षेत्र का बड़ा अनुभव है और पिछले दो दशक से अधिक समय में कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं।
स्विगी के सह-संस्थापक और स्विगी इंस्टामार्ट के वर्तमान सीईओ, फणी किशन, अब स्विगी की कारोबार वृद्धि देखने वाली केंद्रीय यूनिट के प्रभारी होंगे और स्विगी समूह के मुख्य अधिशासी श्रीहर्षा माजेती की निकटता के साथ काम करेंगे।